HNN / हरिपुरधार
राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ किया गया। इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार कार्यकारी प्राचार्य डॉ. रजिंदर तोमर सहित सहायक प्राध्यापक कर्म दत्त शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रबंधक करण मोहिल , वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक अशरफ़ अली, कार्यालय अधीक्षक संजीव भट्ट, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक नरेश लांबा तथा राकेश उपस्थित रहे।