लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरसर-बणी में हुआ भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह समारोह

PARUL | 14 नवंबर 2024 at 2:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/कांगड़ा

उपमंडल जवाली के हरसर गांव में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। इस खास मौके पर भगवान शालिग्राम की बारात हरसर से भलाड़ में स्थित माता तुलसी के घर पहुंची। पंडित शिव शर्मा ने पूरे विधि-विधान के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न कराए, जिसमें भगवान शालिग्राम और माता तुलसी के सात फेरे हुए और उन्हें श्रद्धापूर्वक विदाई दी गई।

विवाह के बाद भगवान शालिग्राम और माता तुलसी को मंदिर में विराजमान किया गया और पूरे गांव ने बैंड-बाजों के साथ उनका स्वागत किया। इसके अलावा, परागपुर की बणी पंचायत के वार्ड नंबर एक में भी भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह धूमधाम से मनाया गया। मलकीत सिंह और उनके परिवार ने इस धार्मिक आयोजन को बड़े श्रद्धा भाव से संपन्न किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गांव सेहरी से भगवान शालिग्राम को पालकी में बैठाकर बैंड-बाजों और भजनों के साथ तुलसी माता के घर ले जाया गया, जहां विधिपूर्वक विवाह संस्कार हुआ। गांववासियों के लिए कांगड़ी धाम का आयोजन भी किया गया। विवाह के बाद भगवान शालिग्राम और माता तुलसी को विदाई दी गई और माता को दहेज में उपहार दिए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें