HNN/हमीरपुर
हमीरपुर के बस अड्डे के सामने स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का एसडीएम संजीत सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को दुकानों के सामने बनी नालियों की नियमित सफाई के निर्देश दिए ताकि परिसर में स्वच्छता बनी रहे। साथ ही, बंद पड़ी दुकानों का जायजा लेकर नगर परिषद को नीलामी की प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने दुकानों की ऊपरी मंजिल को सुंदर बनाने के लिए पारदर्शी छज्जा लगाने के लिए नगर परिषद के अधिकारी को जल्द एस्टीमेट तैयार करने का आदेश दिया। निर्माणाधीन पार्क और सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, दोपहिया वाहन चालकों को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बाहर वाहनों को पार्क न करने के सख्त निर्देश दिए गए। टैक्सी यूनियन के चालकों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को भी सुना गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की दुकानों का औचक निरीक्षण किया है और बंद पड़ी दुकानों का डाटा तैयार करने के लिए कहा है, ताकि नीलामी के जरिए पात्र लोगों को दुकानें आवंटित की जा सकें। इससे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का सुव्यवस्थित रखरखाव हो सकेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group