PURSHOTAM.jpg

हमीरपुर से एक माह से लापता वृद्ध पंजाब के बालाचौर से मिले

HNN/ हमीरपुर

जिला हमीरपुर में नादौन के बढेड़ा गांव से लापता एक वृद्ध लापता हो गया था। जिसे अब पुलिस ने करीब 1 माह बाद पंजाब गढ़शंकर के बालाचौर से बरामद कर लिया है। बालाचौर निवासी जितेंद्र सिंह ने पुरषोत्तम दास को अपने घर तक पहुँचाया है। बता दें परिजनों ने पुरषोत्तम दास को ढूंढने के लिए 50 हज़ार रुपए राशि इनामी तौर पर रखी हुई थी।

जिसे जितेंद्र ने ने इनकार करते हुए कहा कि हिमाचल में किसी गरीब और जरूरतमंद को यह राशि भेंट कर देना। राजेश कुमार के पुरे परिवार सहित ने जितेंद्र सिंह की दरियादिली का आभार जताया। जितेंद्र सिंह ने बताया कि यदि वृद्ध अपने परिवार तक नहीं पहुंचते तो वह उन्हें अपने घर में ही रखने का मन बना चुके थे।

पुरुषोत्तम दास के पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि बालाचौर निवासी जितेंद्र सिंह को उसके पिता 2 दिन पूर्व अपने फार्म हाउस के पास घूमते हुए दिखे थे। उन्होंने पुरुषोत्तम दास से जब पूछताछ की तो वह दिल्ली जाने का रास्ता पूछ रहे थे। जितेंद्र सिंह को जब आशंका हुई तो उन्होंने पुरुषोत्तम दास को अपने घर रोक कर उन्हें भोजन, चप्पल व कपड़े दिए।

इसके बाद पुरुषोत्तम दास ने उन्हें अपने गांव का नाम और हिमाचल का रहने वाला बताया, जिसके बाद जितेंद्र उन्हें परिवार तक पहुंचाने का प्रयास करने लगे। उन्हें रंगस क्षेत्र के एक निवासी का फोन नंबर मिला, जिन्होंने वृद्ध के गांव के बारे में पूछताछ की। उन्हें पता चला कि यहां से एक वृद्ध लापता है और पूरा परिवार उन्हें ढूंढ रहा है। थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।


by

Tags: