लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर वृत्त रहा ओवरऑल चैंपियन, धर्मशाला रहा दूसरे स्थान पर

PARUL | 1 अक्तूबर 2024 at 7:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कृषि मंत्री ने किया वन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

HNN/धर्मशाला

धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं ड्यूटी प्रतियोगिता, 2024 में ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी हमीरपुर वृत्त के नाम रही, वहीं धर्मशाला वृत्त दूसरा स्थान के साथ रनरअप ट्रॉफी का विजेता रहा। राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में नाहन की मनीषा व हमीरपुर की अंकिता ने बेस्ट महिला एथलीट का खिताब अपने नाम किया तथा मंडी के कुलविंदर सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट रहे। पिछले दो दिन से चल रही वन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में इस बार 13 वन वृत्तों के 800 वन कर्मचारियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। इस बार खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट शामिल किए गए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया। कृषि मंत्री ने समापन समारोह के दौरान विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलस् का अवलोकन भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश अकूत वन संपदा से संपन्न है तथा वन ही हमारी वास्तविक पूंजी हैं। इसलिए प्रदेश में वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि अच्छा आहार, व्यायाम और खेलकूद स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छे साधन हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग हर वर्ष अपने कर्मचारियों के लिए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाता है। इसके अलावा भी विभाग के कर्मचारियों के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं होती रहती हैं। इन प्रतियोगिताओं से कर्मचारी अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठा के प्रति भी सजग रहते हैं।

उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए।जीरो वेस्ट नेचर एजुकेशन ट्रेल का लोकार्पणइससे पूर्व कृषि मंत्री ने त्रिउंड में 11 लाख रूपये की लाग से निर्मित ‘जीरो वेस्ट नेचर एजुकेशन ट्रेल’ का भी उद्घाटन किया। धर्मशाला वन वृत्त और वेस्ट वॉरियर्स एनजीओ के समन्वय से बना यह प्रोजेक्ट पर्यावरण शिक्षा का अच्छा उदाहरण है।

कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी प्राकृतिक धरोहर त्रिउंड में बना यह ट्रेल हमारी नई पीढ़ी को प्रकृति के साथ जुड़े रहने और उसे संरक्षित करने का संदेश देगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए विभाग बधाई का पात्र है।यह रहे उपस्थित इस दौरान पीसीसीएफ डॉ. पवनेश शर्मा, मुख्य वन अरण्यपाल ई विक्रम, डीएफओ हेडक्वार्टर राहुल शर्मा सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें