लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगे नैफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग , मरीजों को मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 14 अप्रैल 2025 at 8:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री ने कहा, हिमाचल में स्वास्थ्य और शिक्षा की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली होगी स्थापित

हमीरपुर

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कर करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हमीरपुर जिला के उपायुक्त कार्यालय परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करीब 38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए।

प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली को बनाया जाएगा देश में सर्वश्रेष्ठ

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में बेहतरीन स्वास्थ्य और शिक्षण प्रणाली स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी के साथ नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग भी खोले जाएंगे। इसके अलावा उत्कृष्ट कैंसर केयर संस्थान के लिए 85 करोड़ रुपये पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं।

राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल से शिक्षा में होगा सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिल सके। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की पुरानी खामियों को दूर कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इन विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के 5.08 करोड़ रुपये की लागत से बने आवासीय भवन, 2.01 करोड़ रुपये की लागत से बनी राजस्व कॉलोनी, 4.42 करोड़ रुपये की लागत से बने उप-स्वास्थ्य केंद्र धरोग और 1.71 करोड़ रुपये से निर्मित किसान सलाहकार केंद्र का उद्घाटन किया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 18.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जसकोट हेलीपोर्ट, एक करोड़ रुपये की लागत से पॉलीटेक्निक कॉलेज बड़ू के मैकेनिकल ब्लॉक और 5.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली भगोट-फाफन सड़क का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक सुरेश कुमार, कैप्टन रणजीत सिंह राणा, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]