HNN/हमीरपुर
हमीरपुर नगर परिषद ने शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। अब शहर के 11 वार्डों में दिन में तीन बार कूड़ा उठाया जाएगा। डोर-टू-डोर कूड़ा अभियान के अंतर्गत सफाई कर्मचारी वार्डों और शहर में तीन चक्कर लगाएंगे, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर फैले कूड़े-कचरे से निजात मिलेगी।
इस अभियान से शहर में बाजार से लेकर वार्डों में कचरे की गाड़ी सुबह, दोपहर और शाम को चक्कर लगाएगी, जिससे कचरे से निजात मिल सकेगी। वर्तमान में शहर के 11 वार्डों में सफाई कर्मचारी सुबह के समय कूड़ा उठाते हैं, लेकिन अब दोपहर और शाम के समय भी कूड़ा उठाया जाएगा। इससे शहर में सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने में काफी सहयोग मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि यह निर्णय शहर को साफ-स्वच्छ रखने के लिए लिया गया है। सामाजिक समारोहों के आयोजन के दौरान लोग नगर परिषद से संपर्क करके कूड़ा उठवा सकते हैं। कचरे को तत्काल एकत्रित करके कूड़ा डंपिंग साइट दगनेड़ी में भेजा जाएगा, जिससे कचरे के निपटारे में कोई परेशानी न हो।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group