HNN/हमीरपुर
हमीरपुर में एक स्थानीय दुकानदार युवक की नशीली दवाओं के अत्यधिक सेवन के कारण मृत्यु हो गई। घटना डॉ. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज के नजदीक की है, जहां युवक अपना व्यवसाय चलाता था। मृतक युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है, जिसने दिवाली की शाम को अनजाने में नशीली दवाओं का अत्यधिक सेवन कर लिया था।
इसके बाद राहुल अचेत हो गया और तत्काल चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज के एमरजेंसी यूनिट में ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। राहुल ने दिन में अपने पिता का डायलिसिस भी करवाया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि युवक ने कौन सी नशीली दवाएं ली थीं। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group