लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हमीरपुर में जल्द खुलेगा ग्रामीण हाट, किसानों और बागवानों को मिलेगा फायदा

NEHA | 2 अक्तूबर 2024 at 4:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/हमीरपुर

हमीरपुर जिला मुख्यालय में ग्रामीण हाट (अपनी मंडी) की स्थापना के लिए कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की हैं। एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि ग्रामीण हाट का उद्देश्य स्थानीय उत्पादकों, किसानों, बागवानों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना और उनकी आय बढ़ाना है।

इस योजना से किसान और बागवान मंडियों में न जाकर अपने उत्पाद को हमीरपुर शहर में सीधे ग्राहक को बेचकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। पंचायतों और अधिकृत एजेंसियों के साथ पंजीकृत स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पाद को बेचकर आय में वृद्धि कर सकेंगे। जिला हमीरपुर के उपभोक्ताओं को भी किसानों व बागवानों से सीधे ताजा सब्जी, फल और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सस्ते दामों पर मिल सकेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एपीएमसी सचिव अरुणा शर्मा, नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेश गौतम और अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। हमीरपुर शहर के बीच में ग्रामीण हाट की स्थापना के लिए एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें