HNN/हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल में चल रही अंडर-19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिताओं में स्कूलों ने विजेता और उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। टेबल टेनिस में रावमापा धनेटा विजेता और हमीरपुर पब्लिक स्कूल हमीरपुर उप विजेता बनी।
जूड़ो में ब्लू स्टार हमीरपुर विजेता और रावमापा कांगू उपविजेता रही, जबकि बॉक्सिंग मुकाबले में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर विजेता और रावमापा कक्कड़ उपविजेता बना। वेट लिफ्ंिटग में विभिन्न भार वर्गों में अभेदना ठाकुर, अक्षरा ठाकुर, भावना ठाकुर, नेहा कुमारी और महक रावमापा ने गोल्ड मेडल जीते।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बास्केटबाल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साईं विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी ने रावमापा टिक्कर खतरियां को हराया। मेजबान परोल ने एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर व रावमापा बधानी ने रावमापा भरेडभ और रावमापा टौणी देवी ने न्यू ईरा पब्ल्कि स्कूल डेरापरोल को पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का समापन उप निदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर अनिल कौशल रविवार को करेंगे और विजेता व उप विजेता रही टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल के प्रधानाचार्य विपिन माहिल ने इसकी जानकारी दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group