हमीरपुर
देश की रक्षा करते हुए सीमा पर दी वीरगति, मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति जताई संवेदना
सीमा पर आतंकियों को रोकते हुए शहीद हुए सूबेदार कुलदीप चंद
जम्मू के अखनूर सेक्टर में शुक्रवार रात पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से सीजफायर उल्लंघन के दौरान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के कोहलवीं गांव निवासी सेना के सूबेदार कुलदीप चंद वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद कुलदीप चंद अपनी टीम के साथ आतंकियों को बॉर्डर पार करने से रोक रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दो माह पहले छुट्टी से लौटे थे ड्यूटी पर
सूबेदार कुलदीप चंद करीब दो माह पूर्व ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं।
गांव में छाया मातम, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
शहीद होने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव कोहलवीं में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग गहरे दुख में हैं और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जताया गहरा शोक
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सूबेदार कुलदीप चंद के शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा —
“मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group