लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवती की मौत

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 27, 2021

HNN/ बद्दी

पुलिस थाना मानपुरा के तहत नेशनल हाईवे पर बागबानियां के समीप एक तेज रफ्तार मोटर साईकिल पैदल राहगीर से टकराकर नीचे गिर गया। हादसे में बाईक के पीछे बैठी 23 वर्षीय युवती को गंभीर चोटें आईं। जिसे नालागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने पीजीआई रैफर कर दिया। लेकिन युवती ने पीजीआई पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस थाना मानपुरा में दर्ज ब्यान में सुरिंद्र पाल पुत्र करतार चंद निवासी गांव राजपुरा नालागढ़ ने बताया कि वह राजपुरा ग्राम पंचायत का प्रधान है। जब यह बागबानियां पैट्रोल पंप के समीप मौजूद था तो नालागढ़ की तरफ से एक मोटर साईकिल तेज रफ्तारी में आया जिसके पीछे एक युवती भी बैठी थी। तभी एक पैदल राहगीर सडक़ किनारे जा रहा था तो तेज रफ्तारी में मोटर साईकिल का हैंडल और पीछे बैठी लडक़ी के पैर राहगीर से टकराए और अनियंत्रित होकर बाईक नीचे गिर गई।

हादसे में पायल (23) उपाध्याय पुत्री मुन्ना उपाध्याय निवासी गांव गरखरा, जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश व बाईक चालक रिषीकेश पुत्र सुदामा निवासी गांव साहोपार, जिला डवरिया उत्तर प्रदेश को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें जख्मी हालत एक प्राईवेट गाड़ी से नालागढ़ अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। युवती की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन लडक़ी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि बाईक चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तारी से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक लडक़ी का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

Join Whatsapp Group +91 6230473841