लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्वैच्छिक रक्तदान / महिलाओं सहित 127 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान , एसपी ने किया शुभारंभ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / बद्दी

शिव मंदिर प्रांगण में लगे शिविर में महिलाओं की भागीदारी रही खास, समाज सेवा को मिला नया आयाम

एसपी बद्दी ने किया शिविर का उद्घाटन, रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बद्दी के शिवालिक नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में “एक कदम मानवता की ओर” संस्था और दून विश्वकर्मा वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ एसपी बद्दी विनोद धीमान ने रिबन काटकर किया। उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिसकी महत्ता तब समझ आती है जब किसी को आपात स्थिति में खून की आवश्यकता होती है। उन्होंने दोनों संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।

सुरक्षा और जागरूकता के लिए भी उठाए जाएंगे कदम

एसपी धीमान ने यह भी घोषणा की कि जिला पुलिस शीघ्र ही एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी, जिस पर लोग अपने क्षेत्र में हो रहे अपराधों की जानकारी दे सकेंगे। यह नंबर गोपनीय रहेगा और इसकी निगरानी एसपी कार्यालय का विशेष सेल करेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस जनता के सहयोग से क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगातार नकेल कस रही है।

महिलाओं ने दिखाई भागीदारी, समाज को दिया सकारात्मक संदेश

शिविर की सबसे खास बात रही महिलाओं की सक्रिय भागीदारी। संस्था की उपाध्यक्ष आशा राजपूत, चंचल शर्मा, मीना गुप्ता, रीतू, पूजा शर्मा, तुलसी ठाकुर, हैप्पी सैनी, नेहा, सुनीता नेगी, प्रियंका, सुशील कौर सहित दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर यह साबित कर दिया कि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं। शिविर में रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी शबनम और मुस्कान ने निभाई, जिनकी कार्यशैली की एसपी धीमान ने सराहना भी की।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह

शिविर में दून विधायक राम कुमार चौधरी की धर्मपत्नी निधि चौधरी, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, शिवालिक नगर हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष अच्छर पाल कौशल, यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने रक्तदाताओं का मनोबल और बढ़ाया।

127 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

एक कदम मानवता की ओर संस्था के महासचिव ओम शर्मा ने 40वीं बार और अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने 10वीं बार रक्तदान किया। इनके साथ कुलदीप, गुरमेल, वीरेन्द्र, गौरव, चंदन, नरेश, विशाल, मीना, चंचल, पुनीत गर्ग और कई अन्य स्वयंसेवकों ने कुल 127 यूनिट रक्त दान कर मानवता का परिचय दिया। पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]