HNN / ऊना
जिला ऊना के अंब में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई है। मृतक किशोर की पहचान 15 वर्षीय सचिन शर्मा पुत्र सतीश के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार सचिन घर में लगे टुल्लू पंप को ऑन कर रहा था। इस दौरान अचानक उसे स्विच से करंट का जोरदार झटका लगा और वह घायल हो गया। उसके बाद परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बता दे कि सचिन घर का बड़ा बेटा था। सचिन की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, किशोर के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।