Health-camp-organized-free.jpg

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों को दी निशुल्क दवाएं

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन के रूखरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई। बता दे, यह स्वास्थ्य शिविर प्रयास संस्था द्वारा सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत लगाए जा रहे है। इस शिविर में 44 लोगों की जांच की गई और मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त दी गई।

इसके साथ ही इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के ब्लड टेस्ट भी किए गए। शिविर में डॉक्टर चेष्टा ठाकुर के साथ मिलकर स्टाफ नर्स नीलम और लैब टेक्नीशियन रितिका शर्मा एवं विशाल ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी डॉ एस के सबलोक ने बताया कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है।

ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। बताया कि 15 व 16 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय नाहन के मझोली और जब्बल का बाग में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर हर ग्राम केंद्र में किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।


Posted

in

,

by

Tags: