Share On Whatsapp

HNN/ सोलन

देसी घी में गड़बड़ी होने की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 230 पेटियां सील कर ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घी के 4 सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्यवाही अमल में लाएगा। दरअसल, जिला सोलन में बाहर से सप्लाई होने वाले इस घी में गड़बड़ी की सूचना स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची।

लिहाजा सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सोलन स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई। इस दौरान यहां जांच के दौरान देसी घी की 230 पेटियां खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सील की गई है जो कि 12 लीटर की है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके से घी के 4 सैंपल भरे गए और इन्हें जांच के लिए सीटीएल लैब कंडाघाट भेजा गया है। इसके अलावा विभाग की टीम ने 3 दिनों में 10 खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए हैं।

उधर, सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा), स्वास्थ्य विभाग सोलन एलडी ठाकुर ने बताया कि खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें देसी घी को सील किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share On Whatsapp