HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईटीआई प्रशिक्षुओं को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इसके अलावा विभाग ने बच्चों के खून की भी जांच की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने आईटीआई प्रशिक्षुओं को कोविड-19 की जानकारी देते हुए रोकथाम के उपाय बताए।
इस अवसर पर बच्चों के आरटीपीसीआर व रैपिड टैस्ट भी किए गए जोकि सभी नेगटिव पाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के दिनेश कुमार, अश्वनी कुमार व आशा कार्यकर्ता सहित हिम गौरव आईटीआई का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।