HNN/ मंडी
मंडी जिले के धर्मकोट में घर में खाना बनाते समय स्टोव फटने से एक प्रवासी युवक झुलस गया। जिसके बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी अनुसार शुभ राम (22) निवासी झारखंड घर में खाना बना रहा था। इसी दौरान अचानक ही स्टोव फट गया जिसकी चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलसा। उपचार के लिए युवक को सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया।
हमीरपुर से भी युवक को गंभीर अवस्था में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। चौकी प्रभारी टिहरा ने खबर की पुष्टि की है।