HNN/ किन्नौर
जिला किन्नौर के पूह उपमंडल के ज्ञाबुंग में स्टोर में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और स्टोर के अंदर मौजूद लाखों का सामान जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट के कारण हुए इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीता राम के तीन मंजिला मकान के धरातल मंजिल के एक स्टोर में अचानक आग लग गई। स्टोर से धुआं उठता देख ग्रामीण भी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए।
इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया। अग्निशमन ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आगे फैलने से रोका। हालांकि तब तक इस अग्निकांड में स्टोर में सेब की खाली पेटी, रबड़ के पाइप व अन्य सामान राख हो गया।