HNN / नाहन
सिरमौर जिला कबड्डी संघ द्वारा कबड्डी चैंपियनशिप 2021 का ट्रायल का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न वर्गो की महिला और पुरुष की टीमों का चयन किया जाएगा, जो स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे। सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा और जिला मीडिया इंचार्ज सतीश कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रायल पुरुष और महिला के लिए रखा गया है।
31 अक्टूबर दिन रविवार को पुरुष का अंडर-16 और अंडर-20 का ट्रायल सुबह 9 बजे सिरमौर कबड्डी अकादमी पांवटा साहिब के बस स्टैंड स्थित होटल राणा लॉज में रखा गया है। वही, 2 नवंबर मंगलवार को महिला का ट्रायल होगा। सीनियर वर्ग तीनों केवल महिला के लिए रखे गए है। महिला ट्रायल का आयोजन शिलाई के पंचायत खेल मैदान में सुबह 10 बजे रखा गया है। ट्रायल में आने वाले सभी कबड्डी खिलाड़ी को अपने आईडी कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।