The-wait-for-skaters-is-ove.jpg

स्केटर्स का इंतजार खत्म, आइस स्केटिंग रिंक में कल से शुरू होगा सीजन का पहला सत्र

HNN/ शिमला

हिमाचल की राजधानी शिमला में एशिया के इकलौते ओपन एयर स्केटिंग रिंक में कल से स्केटिंग शुरू होने जा रही है। ऐसे में लंबे समय से यहां स्केटिंग करने का इंतजार कर रहे सैलानियों सहित स्थानीय लोगों के लिए यह राहत की खबर है। आइस स्केटिंग रिंक में मंगलवार को स्केटिंग का सफल ट्रायल हुआ है जिससे बुधवार सुबह रिंक में सीजन का पहला स्केटिंग सत्र शुरू कर दिया जाएगा।

बुधवार से ही क्लब सीजन के लिए स्केटर्स के पंजीकरण और सदस्य बनने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। बता दें, नवंबर माह में जब तापमान में गिरावट आती है तो रिंक में पानी छिड़का जाता है, जिसे प्राकृतिक तरीके से जमने दिया जाता है और जब बर्फ की परत मैदान पर जमकर तैयार हो जाती है तो उस पर स्केटिंग की जाती है।

उधर, क्लब के इस ट्रायल में शामिल हुए सचिव मनप्रीत सेम्बी, संगठन सचिव पंकज प्रभाकर ने कहा कि मंगलवार को स्केटिंग का सफल ट्रायल हुआ है। बताया कि स्केटिंग का बुधवार को पहला सत्र होगा जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया, इस सीजन में स्केटिंग शुल्क नहीं बढ़ाया गया है जिससे पुरानी दरों पर ही युवा रिंक में स्केटिंग कर सकेंगे।


Posted

in

,

by

Tags: