HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्कूली छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता ने घर पहुंच कर इस बाबत जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन बेटी को लेकर पुलिस थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 376डी, 506, 34 व पाेक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन मार्च को दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी।
इसी दौरान दो युवकों ने छात्रा का रास्ता रोक लिया और उसे ड़राने धमकाने लगे। इस दौरान आरोपियों ने छात्रा को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया।