आईजीएमसी में लड़ रही मौत और जिंदगी की जंग
HNN / मंडी
जिला मंडी के सुंदर नगर में एक स्कूली छात्रा को अज्ञात कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। चिकित्सकों द्वारा छात्रा को आईजीएमसी रैफर किया गया है जहां छात्रा का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा भारती पेपर देकर अपने घर की ओर जा रही थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान अचानक उसे एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिर गई। इसके बाद स्थानीय लोग छात्रा को निजी वाहन से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले आए, जहां चिकित्सकों ने सिर पर ज्यादा गंभीर चोट होने के चलते उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group