लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम

Ankita | 19 अगस्त 2024 at 10:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 73.26 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार और डिप्लोमा धारक परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित की थी।

इस परीक्षा के दौरान 12,874 अभ्यर्थी अपीयर हुए थे, जिनमें से 9429 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है, जबकि 3267 अभ्यर्थियों की कंपार्टमेंट है।बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है। इसके अलावा अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम के संबंध में बोर्ड मुख्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं बोर्ड ने अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों को 3 सितंबर तक का समय पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए दिया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500, जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से शुल्क 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें