HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
कोरोना महामारी में लंबे अंतराल के उपरांत प्रदेश में स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुल चुके हैं। महामारी के दौरान स्कूल बंद होने के चलते स्कूलों में कार्यरत बसें या वाहन काफी समय से चले नहीं हैं और ऐसे में उनकी पासिंग व मकैनिकल फिटनैस लंबित हो सकती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के लिए कार्य कर रही बसों की समय रहते पासिंग और मकैनिकल फिटनैस सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि परिवहन निदेशालय द्वारा समस्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों सहित मोेटर वाहन निरीक्षकों को दिशानिर्देश जारी करते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में आते स्कूलों से संबंधित बसों की शत प्रतिशत पासिंग व फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनोें को वरियता के आधार पर समय रहते फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें ताकि बसों व वाहनों में सफर करने वाले छात्रों की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से छात्रों को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की भी कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group