HNN/काँगड़ा
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत घर से स्कूल जा रही एक छात्रा के गले पर नकाबपोश युवक ने नुकीली चीज से हमला कर दिया। हमले में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है। स्कूली छात्रा घर से स्कूल के लिए सुबह आठ बजे के करीब निकली थी।
स्कूल से मात्र 200 से 250 मीटर की दूरी पर नाले से गुजरते हुए किसी नकाबपोश युवक ने किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। छात्रा ने अपना बचाव किया, लेकिन युवक ने उसके गले और बाजुओं को लहूलुहान कर दिया। युवक हमला करके वहां से रफूचक्कर हो गया।
तत्काल छात्रा वहां से भागकर स्कूल पहुंची और उसने आपबीती स्कूल में प्रधानाचार्य अनिल कुमार और अन्य स्टाफ को बताई। प्रधानाचार्य ने छात्रा के परिजनों को सूचित किया। स्कूल में पहुंचने पर परिजनों ने प्रधान अनीश धीमान को इससे अवगत करवाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और छात्रा की मौके पर मेडिकल जांच करवाई गई।