स्किड होकर खाई में गिरी पिकअप जीप, एक की मौत दूसरा घायल

ByAnkita

Mar 19, 2023
Pickup-jeep-fell-into-the-d.jpg

HNN/ मंडी

जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंड़ल के घांघनू क्षेत्र के चलौनी सलवाना के समीप एक पिकअप जीप स्किड होकर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा जख्मी हुआ है।

मृतक की पहचान 24 वर्षीय देशराज पुत्र साधु राम निवासी गांव चोरट के रूप में हुई है। तो वहीं घायल की पहचान 31 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लाया गया है।

वहीं पुलिस ने घंटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार, देशराज और राजेश पिकअप जीप सवार होकर कहीं जा रहे थे।

इस दौरान जैसे ही वह घांघनू के सलौनी में लिंक रोड पर पहुंचे तो जीप स्किड होकर सड़क से लुढ़क कर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों की द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, जहां से देशराज की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है।

The short URL is: