SOLAR-LIGHT.jpg

सोलर लाइट की बैटरियां चुराने वाला चोर गिरोह सक्रिय

HNN/ ऊना

प्रदेश के जिला ऊना में अपराधिक मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिला के कुछ क्षेत्रों में मारपीट और चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते लोग भी चिंतित है। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है बावजूद इसके चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

बता दें कि इन दिनों अम्ब और गगरेट क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है। शातिर कभी घरों में सेंधमारी कर लाखों के आभूषण सहित नकदी उड़ा लेते हैं तो कभी सोलर लाइट की बैटरियां उड़ा ले जाते हैं। बता दें कि उपमंडल अम्ब की लोहारा लोअर, मंदोली, सपौरी पंचायत और गगरेट के मवा सिंधियां से एक ही रात में शातिर सोलर लाइट की 40 बैटरियां उड़ा ले गए।

हालांकि अभी तक नहीं पता चलता है कि यह बैटरियां किसने चोरी की है परंतु भारी मात्रा में बैटरियां चोरी होने से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। तो वहीं, दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ा जा सकें। डीएसपी अम्ब इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 40 बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: