HNN/सोलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में एक सेब से भरा ट्रक सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल धर्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है।
इस हादसे से पहले, रात करीब 9 बजे इसी स्थान पर एक अन्य ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वह ट्रक राजगढ़ से शिमला मिर्च और फूल लेकर दिल्ली जा रहा था। धर्मपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही, घायलों के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम हादसे के संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group