HNN/ सोलन
जिला सोलन के विभिन्न उपमंडल में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया गया। इसमें जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़, कसौली, अर्की, कंडाघाट व सोलन मुख्यालय में 12 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन सचिव आकांक्षा डोगरा ने बताया कि इसमें माह में फ्री लोक अदालत सिटिंग्स भी करवाई गई।
इन लोक अदालतों का आयोजन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन अरविंद मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कुल 5030 मामलों को सुनवाई के लिए फ्री लोक अदालत सेटिंग्स एवं लोक अदालत की विभिन्न बैंकों के समक्ष रखा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसमें 2476 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमति से किया गया। इन मामलों में कुलसमझौता राशि आठ करोड़, 45 लाख, 78,192 रुपए रही। इन मामलों में 3910 मोटर व्हीकल चलानों को भी विभिन्न बैंकों के समक्ष रखा गया, जिसमें से कुल 1794 मामलों का निपटारा किया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group