सोलन पुलिस ने धर्मपुर में नशे की तस्करी का किया भंडाफोड़, पंजाब से सप्लायर भी गिरफ्तार
सोलन
गश्त के दौरान चिट्टा तस्करी पकड़ी गई
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सोलन पुलिस ने थाना धर्मपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान एक अल्टो कार से चिट्टा बरामद कर नशे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने 11 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल और अर्जुन शिमला जिले के रहने वाले हैं।
पूछताछ में सामने आया सप्लायर का नाम
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने नशे की खेप उन्हें संदीप नामक सप्लायर से मिलने की बात कबूली, जो किन्नौर जिले का निवासी है। इसके बाद पुलिस टीम ने 14 जून 2025 को डेराबसी, पंजाब में दबिश देकर संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया।
कार जब्त, आरोपी रिमांड पर
मामले में पुलिस ने अल्टो कार को जब्त कर लिया है और तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह पहले कितनी बार नशे की खेप हिमाचल में पहुंचा चुका है।
जांच जारी, गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश
सोलन पुलिस की ओर से इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। अब तक की जांच में यह संकेत मिले हैं कि गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
दो अतिरिक्त शीर्षक
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group