HNN/सोलन
जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन में चार पदों के लिए तथा मैसर्ज इवान सिक्योरिटी शिमला में 24 पदों के लिए 9 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे कैम्पस इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जा रहे हैं।
मैसर्ज सिस्कैम फार्मोक्रेट्स सोलन में चार पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बी फार्मा, एम फार्मा व 22 से 24 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। मैसर्ज इवान सिक्योरिटी शिमला में 24 पदों में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ट्रैनी मैन्युफैक्चरिंग व भर्ती अधिकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, बीए., एमबीए, व आयु सीमा 22 से 37 वर्ष रखी गई है।
इन पदों के लिए वेतनमान 9000 से 16000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न. 01792-227242, 7876826291 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।