सोलन में चिट्टा तस्करी का खुलासा, एक के बाद एक दो आरोपी गिरफ्तार
गश्त के दौरान 11.33 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी कसौली से किया गिरफ्तार।
सोलन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धर्मपुर क्षेत्र से चिट्टा बरामद, पूछताछ में सामने आया दूसरा नाम
दिनांक 16 मई 2025 को थाना धर्मपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान सोलन पुलिस ने हरीश शर्मा निवासी कंडाघाट को 11.33 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था। प्राथमिक पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर यह बात सामने आई कि इस तस्करी में एक और युवक शामिल था।
कसौली निवासी ललित कँवर भी गिरफ्तार
मामले की कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने 19 जून 2025 को ललित कँवर निवासी कसौली को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
मामले में और खुलासों की संभावना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह मामला एक नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है और आगे की पूछताछ में अन्य नाम सामने आने की भी संभावना है। पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group