Himachalnow / सोलन
आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली कटौती, बिजली बोर्ड ने की सहयोग की अपील
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण 21 मार्च 2025 को 11 के.वी. कंडाघाट से संचालित कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किन क्षेत्रों में और कब होगी बिजली बाधित?
सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक
- ब्रुरी, कथोग, दधोग, डाउंसी, सलोगड़ा, मनसार, बस्ती, हनी एप्पल, हॉट मिक्स, शिवालय मंदिर, पडग, कोठों, मेला मैदान, हरट, बेल, गुथन, जबलाटी, जल शक्ति विभाग (स्टेज 1, 2 और 3), ग्रानी, नेरी, झोखरी, माथिया, गलोथ, टिक्कर, गण की सेर, अश्वनी खड्ड, कोणार्क मंदिर क्षेत्र, जराश, बेर की सेर, मेहर कॉलोनी के कुछ क्षेत्र, चंबाघाट गुरुद्वारा क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय के पास पार्वती निवास और आसपास के क्षेत्र।
मौसम और अन्य कारणों से बदलाव संभव
बिजली बोर्ड ने बताया कि खराब मौसम या अन्य अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण निर्धारित समय में परिवर्तन संभव है।
स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील
बिजली विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया है और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group