HNN / मनाली
बर्फ की आस में पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। सबसे ज्यादा सोलंग नाला में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में वाहन सोलंग नाला पहुंच रहे हैं जिसके चलते यहां जाम के हालात बने हुए हैं। शुक्रवार की बात करें तो यहां करीब 8 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें दोपहर तक लगी रही।
जिसके चलते पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में कुछ पर्यटक तो आधे रास्ते से ही मनाली वापस लौट आए। 26 जनवरी की बात करे तो यहाँ 1,800 से अधिक वाहन मनाली पहुंचे। इसके अलावा सौ से अधिक लग्जरी बसों में भी पर्यटक मनाली पहुंचे। ऐसे में मनाली की सड़कों पर यातायात का दबाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।
उधर, डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि सोलंगनाला में बर्फ देखने की हसरत लिए पर्यटक भारी संख्या में यहाँ पहुंच रहे है। वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में ट्रैफिक कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।