लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोलंगनाला में नेपाली मूल की बालिका ने फंदा लगाकर दे दी जान

Published ByShailesh Saini Date Nov 23, 2024

काम के सिलसिले में परिजन गए थे घर से बाहर तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

HNN News मनाली

हिमाचल प्रदेश के सोलंगनाला में एक दुखद घटना घटी है, जहां एक नेपाली मूल की बालिका ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है।

हालांकि नाबालिक के द्वारा आत्महत्या किया जाना अब पुलिस जांच का विषय बन चुका है बावजूद इसके घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने बताया कि मृतका का परिवार सोलंगनाला में रहता है।

शुक्रवार सुबह परिवार के सदस्य काम पर गए थे, और पीछे से बेटी ने घर में फंदा लगा लिया। बड़ी बहन ने परिजनों को इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है

पुलिस के द्वारा मृतका के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जबकि मृतका के माता-पिता और बहन ने मृत्यु पर कोई शक नहीं जताया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841