HNN/ नाहन
कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सोलंकी ने जारी प्रेस बयान में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिन्दल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल लोगों को गुमराह कर रहे है। सोलंकी ने कहा कि ग्राम पंचायत में पिछले दिनों डॉ. राजीव बिंदल ने पलहोड़ी में शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि ठीक एक घंटे बाद वहाँ पर कुछ भी नहीं रहा। शिलान्यास सिर्फ हवा में ही कर गए।
सोलंकी ने कहा कि नाहन की जनता को शिलान्यास के माध्यम से ठगने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख बिंदल लोगों को शिलान्यास और उद्धघाटन के नाम पर मात्र सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे है। बिंदल के यह हथकंडे नाहन विधानसभा की जनता जान चुकी है। अब उनके इस बहकावे में विधानसभा की जनता आने वाली नहीं है। सोलंकी ने कहा कि इसका जवाब जतना आने वाले चुनाव में बिंदल को देगी।