HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में अटल टनल रोहतांग इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बनी हुई है। यहां पर लगातार सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार को अटल टनल को आर-पार करने वाले वाहनों की संख्या 4266 रही।
इस दौरान मनाली से अटल टनल होते हुए बाहरी राज्य के 833 व हिमाचल के 1345 कुल 2178 वाहन लाहुल आए जबकि बाहरी राज्य के 823 और हिमाचल के 1265 कुल 2088 वाहन मनाली की ओर लौटे।
गौरतलब है कि तीन अक्तूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल को देश को समर्पित किया था। अटल टनल रोहतांग से लाहौल जाना बेहद आसान हो गया है। 13050 फीट रोहतांग दर्रा के मुकाबले अटल टनल रोहतांग से ट्रैफिक कई गुना अधिक बढ़ा है।