HNN/ काँगड़ा
राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पपरोला पेट्रोल पंप के समीप सैर पर निकले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह से रौंद डाला जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर गाड़ी चालक पपरोला निवासी शिवांश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पपरोला निवासी 50 वर्षीय विकास सूद सैर पर निकले थे कि तभी पालमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को बुरी तरह से रौंद डाला। कार की टक्कर से व्यक्ति बुरी तरह से लहूलुहान हुआ जिसे तुरंत उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई है।