HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
निदेशक सैनिक वेल्फेयर हमीरपुर ब्रिगेडियर एमएस शर्मा ने ईसीएचसी पाॅलीक्लीनिक ऊना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ईसीएचएस में पूर्व सैनिकों के परिवारों व उनके आश्रितों से प्रदान की जा रही सुविधाओं बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि पूर्व सैनिक व उनके परिवार ईसीएचएस ऊना द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से संतुष्ट है।
उन्होंने कहा कि ईसीएचएस ऊना का स्टाफ पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की देख-भाल में भरपूर सहयोग कर रहा है। उन्होंने सैनिक परिवारों से आहवान किया कि किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए अथवा नवीनतम योजनाओं को लाभ लेने के लिए ओआईसी ईसीएचएस व स्टाफ के साथ सम्पर्क करें। उन्होंने ईसीएचएस ऊना के द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सीय सेवाओं व दवाईयों के वितरण का भी निरीक्षण किया जिसे संतोषजनक पाया।