लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सैंकड़ों महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बने बुरांस के जंगल

SAPNA THAKUR | 25 मार्च 2022 at 2:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

विकास खंड संगड़ाह में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर फैले रोडोडेंड्रोन अथवा बुरांस के जंगल क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं के आजीविका का साधन बन चुके हैं। गत वर्ष ब्लॉक के 30 गांव की महिलाओं को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बुरांस के जूस, जैम व स्क्वैश आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था तथा तब से उक्त महिलाएं रोडो प्रोजेक्ट्स तैयार कर रही है। इस माह सीजन शुरू होने से महिलाओं ने फिर से प्रोजेक्शन व बिक्री शुरु कर दी है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गत वर्ष 15,17 व 19 मार्च को संगड़ाह के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोडो अथवा बुरांस से तैयार होने वाले जूस, जैम तथा चटनी आदि बनाने संबंधी प्रशिक्षण फ्रूट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान धौलाकुआं के विशेषज्ञ जसपाल सिंह द्वारा दिया गया था। कुछ महिलाएं अन्य महिलाओं को भी यह उत्पाद बनाना सिखा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेश के राज्यपाल महामहिम विश्वनाथ आर्लेकर भी संगड़ाह की महिलाओं के रोडो जूस की सराहना कर चुके हैं तथा बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा द्वारा उन्हे गत 11 अगस्त को उक्त प्रोजेक्ट्स भेट किए गए थे। पंचायत समिति अध्यक्ष ने निकट भविष्य मे यहां रोडोडेंड्रोन तथा फलों संबंधी उद्योग लगाए जाने की मांग भी सरकार से की है।

समिति द्वारा संगड़ाह मे महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए निशुल्क दुकान भी उपलब्ध करवाई गई है। गौरतलब है कि, बुरास के जूस को खून, पेट, हृदय रोग तथा त्वचा संबंधी बीमारियों की आयुर्वेदिक दवा समझा जाता है। बहरहाल संगड़ाह के 30 गांव की करीब 300 महिलाएं जल्द रोडो प्रोडक्ट से कमाई कर आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें