सेल्फी लेने के चक्कर में स्कूल के 2 छात्रों ने गंवाई जान

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 31, 2021

HNN / कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहां दो छात्रों की ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई है। दोनों युवक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरली के जमा एक के छात्र थे। वहीं पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब अंशुल और आयुष ब्यास नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे कि अचानक दोनों उसमें डूब गए।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक घर में आधार कार्ड का बहाना लगाकर ब्यास नदी में अपने अन्य दोस्तों के साथ पार्टी करने आये हुए थे। इसी दौरान अंशुल और आयुष सेल्फी लेने गए। वहीं पुलिस को ब्यास नदी के किनारे से कोल्ड ड्रिंक की बोतलें व ग्लास भी बरामद हुए हैं।

उधर, डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम व गोताखोर लगातार दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास कर रही है लेकिन दोनों में से किसी का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

The short URL is: