HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कई क्षेत्रों में समय से पहले ही सेब के पौधों में फ्लावरिंग शुरू हो गई है। ऊपरी शिमला के कुमारसैन की लोअर और मिडिल बेल्ट में सेब के पौधों में 15 से 20 दिन पहले ही फ्लावरिंग शुरू हो गई। बता दें कि इस बार मार्च माह में ही भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई।
इस बार मार्च माह में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसका असर फसलों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार मार्च में तापमान में एकदम हुई बढ़ोतरी से सेब के पौधों में समय से पहले ही फ्लावरिंग हुई है। इसके अलावा जनजातीय जिला किन्नौर में भी करीब 20 दिन पहले फ्लावरिंग शुरू हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, फ्लावरिंग की इस बेहद संवेदनशील प्रक्रिया को सही ढंग से निपटाने के लिए बागवान बगीचों में डटे हुए हैं। उधर, इससे पहले बादाम, शकरपारा, प्लम व खुमानी स्टोन फ्रूट में फ्रूट सेटिग हो चुकी है। बागवानों ने इस वर्ष सेब की अच्छी फसल होने की संभावना जताई है। हालांकि बारिश नहीं होने से चिंतित भी हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group