सेब की पेटियां लेकर फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने यूपी से दबोचा

HNN/ शिमला

शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी से लाखों रुपये का सेब लेकर फरार हुए ट्रक चालक की धरपकड़ के लिए पुलिस ने मुहिम तेज की और आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ लिया। चालक की शिनाख्त नजीम पुत्र आबवास निवासी नई बस्ती मुस्तफाबाद के रूप में हुई है।

बता दें कि शिमला पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 सितंबर को भट्टाकुफर फल मंडी से 395 सेब की पेटियां लोड कर इलाहाबाद के लिए भेजा गया ट्रक का चालक यूपी में छुपा है। लिहाजा पुलिस को जैसे ही इस बाबत जानकारी मिली तो एक टीम का गठन किया गया।

इस दौरान यूपी में दबिश दी गई तो आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि सेब सीजन के दौरान प्रदेश के बागवानों सहित आढ़तियों से ठगी के मामले अक्सर सामने आते हैं।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: