सेपू बड़ी की तारीफ और केंद्रीय योजनाओं के नाम गिना कर वापस लौट गए प्रधानमंत्री

BySAPNA THAKUR

Dec 28, 2021

HNN/ शिमला

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को एक बार फिर निराश किया है। सेपू बड़ी और कचोरी व्यजन की तारीफ करने के साथ केद्रीय योजनाओं के नाम गिना कर प्रधानमंत्री वापिस चले गए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की प्रधानमंत्री ने आधारशिला रखी है वह सब पूर्व कांग्रेस की योजनाएं थी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राठौर ने कहा कि डबल इंजन सरकार का दावा करने वाले प्रधानमंत्री ने कोई भी ऐसी घोषणा या सौगात प्रदेश को नही दी,जिससे प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति सुधारने को बल मिलता।

उन्होंने कहा कि इन चार सालों में प्रदेश की वित्तीय स्थिति पूरी तरह अस्त व्यस्त होकर रह गई है। प्रदेश 65 हजार करोड़ से ऊपर के कर्ज में डूब गया है। प्रदेश को कोई भी आर्थिक पैकेज की घोषणा न होना डबल इंजन सरकार के झूठ की पूरी पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि सरकार का आज इस आयोजन पर किया गया करोड़ों का खर्च व्यर्थ चला गया जिसके लिए लोग भाजपा को कभी माफ नही करेंगे। राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम पर आरोप लगाया कि उन्होंने और उनके सहयोगी नेताओं ने शायद प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदेश का पक्ष सही ढंग से नही रखा और अगर उन्होंने रखा है तो प्रधानमंत्री ने उन्हें अनसुना कर प्रदेश के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है।

राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज खोलने की जो बात कही वह पूरी तरह झूठी है।उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज पूर्व कांग्रेस सरकार के समय केद्र की यूपीए सरकार की देन थे। राठौर ने कहा कि अटल टनल भी कांग्रेस की देन थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की संकीर्ण मानसिकता के चलते इस टनल की शिलान्यास पटिका जो तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रखी थी, उसे भी वहां से हटा दिया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार के आश्वासन के बाद यह पटिका आज दिन तक पुनः स्थापित नही की गई। राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंडी में ग्राउंड इंवेटसरमीट में 27 हजार करोड़ की परिकल्पना रखी गई है। उन्होंने इससे पूर्व धर्मशाला में गोल्वल इंवेटसरमीट रखी गई थी जिसका पंडाल ही करोड़ो का था। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि वह प्रदेश को बताए कि 13,656 करोड़ का निवेश का दावा करने वाली सरकार के पास अब तक कितना निवेश इस मीट से आया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसपर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: