लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सेना के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत

Published BySAPNA THAKUR Date Nov 9, 2021

HNN/ काँगड़ा

पठानकोट क्षेत्र से सटे ढांगू में सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर एक सेना के जवान ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि अभी तक स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि जवान ने खुद को गोली क्यों मारी है। लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल पहुंचाया है और धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राघविंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव किशनगढ़ डाकघर सागलाखिली जिला एटा उत्तर प्रदेश ने सेना परिसर ढांगूपीर में सर्विस राइफल से खुद को गोली मार दी। जिसके बाद उसे लहूलुहान अवस्था में सेना अस्पताल पठानकोट लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। डमटाल थाना के प्रभारी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।