लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

PRIYANKA THAKUR | 27 मार्च 2022 at 12:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

करियर के नये अवसरों व चुनौतियों का सामना करने के सिखाए गुर

HNN / गुरप्रीत धुन्ना, बद्दी

नये शैक्षणिक सत्र में कक्षा 8 में जाने वाले विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के लिए सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य बिंदू ने बताया कि कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर शिक्षा तकनीकों को जानना और माता-पिता की साझेदारी को समझना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की कोऑडिनेटर ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा से ही अपने करियर का चुनाव करने की जानकारी दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके पश्चात करियर कांऊसलर ने विद्यार्थियों को अपने करियर के नये अवसरों तथा चुनौतियों का सामना करने के गुर सिखाए। समय का सही उपयोग करके प्रतियोगिताओं की तैयारी के बारे बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। करीबन 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में माता-पिता तथा बच्चों ने विभिन्न सवाल पूछे जिनका जबाब काऊंसलर द्वारा दिया गया। इस दौरान मुश्किल प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के तरीकों को भी बच्चों से सांझा किया गया।

इस मौके पर ऑनलाईन प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने भाग लिया और मैडल हासिल किए। कार्यक्रम के अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर करण वीर राणा ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने वाली टीम का धन्यवाद किया। सैंट बीर्स के चेयरमैन कुलबीर राणा ने सभी बच्चों को नये शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]