लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान शुरू

SAPNA THAKUR | 9 नवंबर 2021 at 5:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ सोलन

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सोलन जिला के सभी पांचों विकास खण्डों में आज से अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विशेष प्रचार अभियान आरम्भ हुआ। विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की गई।

सप्तक कलामंच के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पड़ग तथा ग्राम पंचायत सलोगड़ा, अक्षिता कलामंच के कलाकारों द्वारा कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत काहला तथा ममलीग एवं पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों द्वारा कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत समोग के गांव गाहदा तथा ग्राम पंचायत दानोघाट के गांव सज्याड़ा में लोगों प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया गया वहीं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ऐसे गांवों का चयन किया जा रहा है जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या 40 प्रतिशत या इससे अधिक है। योजना के अन्तर्गत चयनित गांवों में सड़कों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति, घरों व गलियों में लाईट व्यवस्था साफ-सफाई, दूरभाष, शिक्षा एवं बैकिंग जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

लोगों को जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्ल्संख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग के बीपीएल परिवार से सम्बन्धित अभ्यर्थियों या जिनकी वार्षिक आय 02 लाख रुपए से कम हो, को विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। लोगों को बताया गया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थियों को सहायता योजना के अन्तर्गत 30 हजार रुपए की सहायात राशि प्रदान की जाती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें