Due to fire in dry grass, there was a stir in the area, the car and the cowshed were hit

सूखी घास में आग लगने से मचा हड़कंप, चपेट में आई कार व गौशाला

HNN / मंडी

जिला मंडी के उपमंडल के तहत आती पंचायत बासा के गांव कुठेहड़ टिक्करी में अचानक सूखी घास में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से आगे बढ़ी कि उसने वहां खड़ी एक गाड़ी और गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। गौशाला और गाड़ी में आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार कुठेहड़ टिक्करी में स्थानीय माता का मेला चला हुआ था। सभी ग्रामीण मेले का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान अचानक वहां रखी सूखी घास में आग लग गई। अचानक आग लगती देख गांव में अफरातफरी मच गई। लोग आग बुझाने की जगह इधर-उधर भागने लगे जिसके चलते आग काफी बढ़ गई और उसने साथ लगती गौशाला और गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

आगजनी से गाड़ी चालक और गौशाला मालिक को 500000 तक का नुक्सान हुआ है। बासा पंचायत के प्रधान राजेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: