HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में सुसाइड पॉइंट पर एक महिला की पैर फिसलने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को कब्जे में लिया गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयिता दास पत्नी राहुल पोधर निवासी चंदरनाथ, सिमलैलेन (कोलकाता) पति राहुल के साथ शिमला से टैक्सी करके किन्नौर घूमने आई थी। यहां किन्नौर जिला के कल्पा-रोघी संपर्क मार्ग पर सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर नवविवाहित पहुँची। जैसे ही वह सेल्फी लेने लगी तो उसका पैर फिसल गया और करीब 400 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
नीचे गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हुई तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर, एसपी किन्नौर अशोक रतन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला पर्यटक की सुसाइड पॉइंट से गिरने के कारण मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।